Motivational Shayari 2 Lines
Success Shayari in Hindi two lineबड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे चंद सांसो में फूल जाते हैं
थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर अपनी औकात भूल जाते हैं
कोशिशें की समझदार बनने की..
लेकिन खुशियाँ बेवकूफियों से ही मिली
रखा करो नजदीकियॉ जिन्दगी का कुछ भरोसा नही,
फिर मत कहना की चले भी गऐ और बताया भी नहीं !!
साँसों की आहतो को गिन ज़रा, खुश्बू इनकी क्या कहती है|
जिंदगी तुझसे शुरू और, तुझ पे ही खत्म होती है,
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है !!
सुनो…ये दिल तुम ही रख लो,
तुम्हारे लिये परेशान रहता है.
2 line inspirational shayari in englishभूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूल कर तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है!!
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम!!
2 line motivational shayari in hindi fontGujar Gaya Aaj Ka Din Bhi Pehle Ki Tarah,
Na Humko Fursat Mili Na Unhein Khayal Aaya.
गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह,
न हमको फुर्सत मिली न उन्हें ख्याल आया।
motivational 2 line shayari for careerWo Zehar Deta Toh Duniya Ki Najron Mein Aa Jata,
So Usne Yoon Kiya Ke Waqt Par Davaa Na Di.
वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता,
सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।
Galat Suna Tha Ki Ishq Ankhon Se Hota Hai
Dil Toh Vo Bhi Le Jate Hai Jo Palke Tak Nahi Uthate
कहीं ऐसा न हो मैं तुझको शर्मसार कर बैठूँ
तू कुछ सवाल रहने दे मैं कुछ जवाब रहने दूँ
Jis Insan Ki Saans Nikal Jaye Wo Zinda Nahi Rehta
Lekin Jis Insan K Dil Se Ehsaas Nikal Jaye Wo Insaan Hi Nahi Rehta
आग लगाने वालो को कहाँ इसकी खबर हैं,
रुख हवाओ का बदला तो खाक वो भी होंगे
Na Kar Dil Azaari Na Ruswa Kar Mujhe
Jurm Bata,Saza Suna,ya phir Khatam Kar Mujhe
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो
awesome two line shayari in hindiChhod diya uska intezaar karna hamesha ke liye
Jise ek nigah ki kadar na ho use mud mud kar kya dekhna
लम्हा दर लम्हा साथ ऊमर बीत ज़ाने तक
मोहब्बत वहीं हैं ज़ो चले मौत आने तक
Meri Tanhaiyan Karti Hai Jinhe Yaad Sadaa
Unko Bhi Meri Jarurat Ho Jaroori Toh Nahi
हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें हैं
कहीं बुझी राख भड़का दे कहीं जलते चिराग बुझा दे
2 line shayariलोग कहते हैं मोहब्बत इतनी करो की दिल सवार हो जाये ,
हम कहते हैं की मोहब्बत इतनी करो की बेवफा को भी प्यार हो जाये..
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते।
धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो!
Asi Zindagi Chal Rahi Ki Mood Kharab Hokar
Theek Bhi Ho Jata Hai Aur
Kisi Ko Pata Bhi Nahi Chalta..
क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत…
है जिंदगी…
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है
जिम्मेदारी के बाजार में!
तुझसे कोई शिकायत नहीं है जिंदगी…
जो भी दिया है वही बहुत है!
हम ना बदलेंगे
वक्त की रफ्तार के साथ,,,
जब भी मिलेंगे
अंदाज़ पुराना होगा…
जिंदगी भी…
तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है…
कभी मशहूर मैं…
अगर प्यार से कोई फूंक मारें तो बुझ जाएंगे,,
नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए मुझे बुझाने में!