All Shayaris shayari Nanhe Yadav

All  Shayaris shayari Nanhe Yadav


दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!



All  Shayaris shayari Nanhe Yadav




जी चाहे की दुनिया की हर एक ‪‎फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठा कर!

दूर कहीं जहां कोई न हो हमारे अलावा,
टूट कर प्यार करूँ मैं तुम्हें सीने से लगा कर।



महसूस करो तो “दोस्त” कहना,
छलकूं तो “जज़्बात”
बदलूँ तो, मुझे ‘वक़्त’ कहना,
थम जाऊँ तो “हालात”।




Mera Dil Tod Kar Mujhse Voh, Jaane Kahan Kho Gaya,
Kitni Aasani Se, Bewafai Ka Naam Majboori Ho Gaya …



Na Jaane Kyon Aaj Apna Hi Ghar Mujhe Anjaan Sa Lagta Hai,
Tere Jaane Ke Baad Ye Ghar-Ghar Nahin Khali Makaan Sa Lagta Hai…




Maayush To Hoon Terey Waade Say,
Kuch Aas Nhi Kuch Aas Bhi Hai,
Apne Khyaalo K Sadkey Main,
Tu Pass Nhi Or Pass Bhi Hai.



किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है

हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं …



आँसू निकल पड़े…
इतना तो ज़िंदगी में, न किसी की खलल पड़े,
हँसने से हो सुकून, न रोने से कल पड़े,
मुद्दत के बाद उसने, जो की लुत्फ़ की निगाह,
जी खुश तो हो गया, मगर आँसू निकल पड़े।




इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए।



Bhanwar Se Nikal Kar Kinara Mila Hai
Jeene Ko Fir Ek Sahara Mila Hai
Bahut Kashamkash Mein Thi Ye Zindagi Meri
Us Zindagi Mein Ab Sath Tumhara Mila Hai





Dil Mein Yaar Ka Raj Hua Karta Tha,
Pyar Karne Ka Alag Andaaz Hua Karta Tha,
Jab Tak Dil Ko Mere Thokar Nahi Lagi,
Mujhko Apni Mohabbat Par Naaz Hua Karta Tha





मेरी एक हसरत थी तुझे पाने की,
फिर पाकर न कभी दूर जाने की,
अब थक गया हूं, बहुत हार गया हूं,
बहुत बड़ी सजा मिली है, मुझे दिल लगाने की।





मेरे दिल कि सरहद को पार न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना।





खुद से करीब, बहुत करीब आ गया था वो मेरे,
वो जुदा हो जायेगा मैं ये नहीं कभी समझ पाया था।

रोने लग जाता था मेरी ज़रा सी तकलीफ से,
मेरी ज़िन्दगी में इक शक्श ऐसा भी आया था।
إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم