20 + Best Shayari on Love | nanhe yadav
- दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
- झुकी निगाह को इकरार कहते है,
- सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं,
- कुछ खोने को भी प्यार कहते है..
- Tere ishq ka ye kitna haseen ehsaas hain,
- Lagta hai jaise tu har pal mere paas hain,
- Mohabbat teri deewangi ban chuki hai meri,
- Aur ab zindagi ki aarzoo sirf tumhare sath
- hai.
- कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है,
- पर मैं जब जब उसे देखता हूँ,
- मुझे हर बार होती है॥
- तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
- एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
- पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
- जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है!
- मेरी इस दीवानगी की वजह तुम भी हो,
- तुम भी इतने प्यारे ना होते
- तो हम भी इतने दीवाने ना होते…!!
- एक ही शर्त पर खेलेंगे ये इश्क़ की बाज़ी..
- मै जीतू तो तुझे पाऊं,
- और हारू तो तेरी हो जाऊ..!!
- यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
- एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
- जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
- एक बार आपने कदमबढ़ा के देख ले
- रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
- फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
- दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
- मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
- प्यार से चाहे अरमान मांग लो,
- रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो.
- तमन्ना ये है की न देना कभी धोखा
- फिर हसकर चाहे मेरी जान माँग लो.
- तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
- हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
- जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
- खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।