Zindagi Shayari in hindi Zindagi Shayari sad nanhe yadav

Zindagi Shayari in hindi Zindagi Shayari sad nanhe yadav

  • कभी करीब तो कभी जुदा था तू,
  • जाने किस किस से खफा था तू,
  • मुझे तो तुझ पर खुद से ज़्यादा यकीन था,
  • पर ज़माना सच ही कहता था बेवफा है तू..


Zindagi Shayari in hindi Zindagi Shayari sad nanhe yadav



Bewafa Shayari Hindi

  • दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
  • यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
  • वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का ,
  • और हम उनके लिए ज़िन्दगी लुटा बैठे।।



Zindagi Shayari in Hindi

  • याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
  • भरोसा इतना करना की शक न हो और,
  • इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
  • दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो..



  • ज़रा सी बात पे ना छोड़ना किसी का दामन
  • उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में ….


  • मुझसे ‘नफरत’ तभी करना
  • जब आप मेरे बारे मे ‘सबकुछ’ जानते हो
  • तब नहीं जब किसी से ‘कुछ’ सुना हो ।



  • मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ
  • जो पत्थर के बने हैं !


Zindagi Shayari in hindi Zindagi Shayari sad nanhe yadav


  • इस कदर यूँ दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता,
  • हर किसी से यूँ दिल को लगाना अच्छा नहीं होता,
  • कुछ रिश्ते होते हैं जिनमे बेहतर है दूरियां,
  • इतना भी किसी के करीब जाना अच्छा नहीं होता।।


  • Zindagi Shayari in hindi Zindagi Shayari sad nanhe yadav

  • ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है ,
  • कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
  • पर जो हर हाल में खुश रहते हैं,
  • ज़िन्दगी उनके आगे सर झुकाती है..



إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم