Hindi Shayari Collection New Shayari-nanhe yadav




                           New Shayari



Hindi  Shayari Collection New Shayari




मुझसे मिलने का आज तू भी इरादा कर ले
अपने दिल से आज एक बहाना कर ले
करना पड़ेगा आज तुझे सामना मेरी मोहोब्बत का
अपने दिल-ऐ-ज़ज़्बात को आज तू थोड़ा ज्यादा कर ले






नफ़रत के बाज़ार में प्यार की अहमियत क्या होगी
बेवफा के लिए वफ़ा की कीमत क्या होगी
जो मरते हो हर पल दौलत-ऐ-शान के खातिर
उस इंसा के लिए एक इंसा की कीमत क्या होगी





कुछ इश्क़ के ख़्वाब झूठे ही दिखा दे
कुछ दिल के ज़ज़्बात झूठे ही दिखा दे
बना दे मेरे दिल का फ़साना भी चाहत का
कुछ दिलो के अरमान झूठे ही दिखा दे




तुझमे मुझे रब मिल गया,
तेरी ख़ामोशी में मुझे कुछ तो दिख गया,
तेरे दिल से जैसे कोई नाता जुड़ गया,
और मेरी खुशियों का जैसे मुझे पता मिल गया,
जैसे कोई मिल गया अनजान रास्ते पर,
और चल दिया कोई अनकही से दास्तां पर,
लगता है जैसे कोई दिलगी है,
और रब ने कहा मुझे यही ज़िन्दगी है




Pyar Shayari in Hindi and Shayari on pyar


ग़ज़ल और शायरी की सल्तनत पर आज भी क़ब्ज़ा हमारा है

इसलिए तो हम अपने नाम के आगे अभी राना लगाते हैं
ख़ुद अपने आपको शादाब करना चाहता है,
ये कलम का फ़क़ीर आपको आदाब करना चाहता है !



एक हालत पर न रहने पायी दिल की हसरते,
तुमने जब देखा नए अंदाज से देखा मुझे ।।



यह तो ठीक है तेरी जफ़ा भी है एक अता मेरे वास्ते,
मेरी दुआओं की कसम तुझे, कभी मुस्कुरा के भी देख ले.
हाय वो दौरे ज़िन्दगी, जिसका लक़ब शबाब था,
कैसी लतीफ़ नींद थी, कैसा हसीं ख़्वाब था ।।




वफा माथे पर लट लहराती है, चूड़ी की खनक बुलाती है ।
रुखसारों पे है हया न का पर्दा, चाहत फिर भी उसे सताती है ।



लोग हमारी मौत की दुआ मांगते हैं, हम बेशर्मी से जीये जाते हैं ।
उनकी तमन्ना है जनाजा देखने की, हम खड़े होकर मुस्कुराते जाते हैं ॥




हर नजर को तुम चाहते हो, चाहत क्या होती है समझाओं हमे ॥
हम तो बेवफा हैं सागर, वफा क्या होती है समझाओं हमे ॥



मुझे भी चोट लगती है, मुझे भी दर्द होता है
तो पत्थर भी है रो पड़ता, ये दिल जब मेरा रोता है ।


न फितरत ये रही मेरी, कि आगे हाथ फैलाऊँ
है इससे अच्छा तो नहीं, इसी पल मर न क्यूँ जाऊ !!





Hindi Shayari Collection For True Lovers



वो देता राम रहा मुझको, न जिद मैंने भी छोड़ी है
कमा कर राम की ये दौलत, यूं भर रखी तिजौरी है ।



ज़रा सी आहट होती है, तो तेरा ख्याल आता है
ज़रा मुझको भी बतलाना, कि कै सा भूला जाता है ।



बहुत रोती हैं ये आंखें, ये दिल भी रोता है मेरा
न बाकी कु छ रहा मुझमें , न बिगड़ा कु छ सनम तेरा।



कहा था लोगों ने मुझसे, न दिल उनसे लगाना तुम
हुआ क्या हाल फिर सागर, न ये ह मको बताना तुम।



मुबारक तुझको ये दुनिया, नहीं मुझको समझ इसकी
वो मुझको छोड़ जाता है, कद्र करता हू मै जिसका।




दिल के किसी कोने में रहता हूं मैं, ना दिल लगाना तुम सबसे कहता हूं मैं ।
मैं हूं प्यार जो ग़र रूठ जाए तो, बनके अश्क आंखों से बहता हूं मैं।।



ना भूला न भूलूँगा तुमको कभी, तुम्हे दिल में बसाया है मैंने सनम ।
तुम न देना कभी अश्क मुझको यहाँ,बहुत खुद को रूलाया है मैंने सनम।।









दिल में अरमान तो लाखों हैं,पूरे मगर ये होते नहीं
हँसते हैं साथ सब खुशियों में,ग़म में मगर संग रोते नहीं।



तुम्हारी महफिलों में हम बड़े बूढ़े जरूरी हैं,
अगर हम ही नहीं होंगे तो पगड़ी कौन बांधेगा !



सेहरा पे बुरा वक़्त मेरे यार पड़ा है,
दीवाना कई रोज़ से बीमार पड़ा है !



काले कपड़े नहीं पहने हैं तो इतना कर ले
इक ज़रा देर को कमरे में अँधेरा कर ले



मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़ माँ रहने दिया !



अब अँधेरा मुस्तक़िल रहता है इस देहलीज़ पर,
जो हमारी मुन्तज़िर रहती थी आँखें बुझ गईं |




Pyar bhari shayari



Tujhe pyar mera satayega aksar
Yadon ke toofan uthayega aksar
Zikr mera karne se pahle tu kuch
Soch ke muskurayega aksar
Mera naam likh kar kitabon mein apni
Tu logon ke dar se mitayega aksar
Baatein meri yaad ayeingi itni
Jitna tu unhe bhulayega aksar




तुझे प्यार मेरा सताएगा अक्सर
यादों के तूफान उठाएगा अक्सर
ज़िक्र मेरा करने से पहले तू कुछ
सोच के मुस्कुराएगा अक्सर
मेरा नाम लिख कर किताबों में अपनी
तू लोगों के डर से मिटाएगा अक्सर
बातें मेरी याद आयेंगी इतनी
जितना तू उन्हे भुलाएगा अक्सर





Yahan jinka ke pas paisa hain



Yahan jinka ke pas paisa hain
Muqammal ho jayega mere ishq ka safar
jab sukoon tera tanhaniyon se
nikal kar karega meri bahon me basar

यहाँ जिनका के पास पैसा हैं
मुक़ाम्मल हो जाएगा मेरे इश्क़ का सफ़र
जब सुकून तेरा तनहानियों से
निकल कर करेगा मेरी बाहों मे बसर



Hindi Love Shayari | Love shayari collection in hindi

Murde pe dalo to ghum ka phool hain
Warna wahi phool dulhe ka sehra hain
Yaha kaun kehta hain
Ki main tujhse zyada bura hain
Yaha har koi apne ko sahi sabit karne ke liye
Kehta hain mujhse zyada gunah tera hain



मुर्दे पे डालो तो गम का फूल हैं
वरना वही फूल दूल्हे का सेहरा हैं
यहा कौन कहता हैं
की मैं तुझसे ज़्यादा बुरा हूँ
यहा हर कोई अपने को सही साबित करने के लिए
कहता हैं मुझसे ज़्यादा गुनाह तेरा हैं




Yun to mohabbat amar nahi hoti

Yun to mohabbat amar nahi hoti
Jab tak ek doosre ki fikar nahi hoti
Yun to aapse shikwe hazaron hain
Magar aap bin zindagi basar bhi to nahi hoti




यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post