Hindi Sad Shayari, Best Sad Shayari, 2020...nanhe yadav


Hindi Sad Shayari, Best Sad Shayari, 2020...nanhe yadav


Sad Shayari Status 2020 ki
किस्मत के खेल को, कौन जानता था,
जो आज मेरा हैं वो कल पराया होगा,
जानकर भी रोक ना पाते तकदीर की रवानी को,
किस्मत ने भी जाने कितनो को 2020 हराया होगा


2020 सैड शायरी इमेज ki
Hindi Sad Shayari, Best Sad Shayari, New 2020...nanhe yadav

Very Sad Shayari 2020 ki
एक प्यार के मुजरिम से उल्फत भी करे तो कैसे करे,
तुम्हे टूट 2020 के चाहा था नफरत भी करे तो कैसे करे,
जो प्यार हमे करता उसने ही डुबाया हैं,
क्या प्यार में सोचा था क्या प्यार में पाया हैं,



2020 Shayari Sad ki
तुम जो भी हमे समझो पर तुमको सदा सरहाएंगे हम,
चाह कर भी तुम्हे भुला ना पाएंगे हम,
तुमने ही हंसी दी 2020 थी, तुमने ही रुलाया हैं
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं








Hindi Shayari 2020 ki
रात भर रोती रही वो आँखें,
जाने किसकी याद में जागती रही वो 2020 आँखें।

अश्को की अब क्या कीमत लगायी जाये
की 2020 हर आंसू के गिरते,
किसी को पुकारती रही वो आँखें।

पलकों पे तस्वीर लिए मेहबूब का,2020
तरसती रही वो आँखें।

कहना चाहा बहुत कुछ,
पर 2020 खामोश रही वो आँखें।




New Sad Shayari 2020 ki
उन आँखों को चाहिए था दीदार अपने मेहबूब का
जो रूठ के 2020 चला गया हैं कही दूर,
उसके लौट आने की राह तख्ती रही वो आँखें.





वैरी सैड शायरी 2020 ki
बेवफा 2020 तो वो खुद थी,
पर इलज़ाम किसी और को देती हैं

पहले नाम था मेरा उसके होंठो पर,
अब वो नाम किसी और का 2020 लेती हैं,

कभी लेती थी वादा मुझसे साथ ना छोड़ने का
अब यही वादा 2020 वो किसी और से लेती हैं.





मोहब्बत हाथो में पहनी चूडी की तरह होती है
खनकती है,
संवरती है,
और
आखिर टूट जाती है 2020





सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड 2020 ki
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत 2020 अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।




होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ 2020 को मोहब्बत सिखाया करता है।




Sad Shayari  Hindi For Love 2020 ki
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को 2020 इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।





मंजिल भी 2020 उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।


Sad Shayari  Hindi For Girlfriend 2020 ki
चिंगारी का ख़ौफ़ न 2020 दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।




तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चले कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे, तो कैसे पता चले कि… प्यार 2020 क्या होता है




सैड शायरी हिंदी 2 line 2020 ka
दर्द 2020 भरी शायरी
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती। 




Saans Tham Jati Hai 2020 Par Jaan Nahi Jati,
Dard Hota Hai Par Awaz Nahi Aati,
Ajeeb Log Hai Iss Zamane Mein
Koi Bhul Nahi Pata or Kisi Ko Yaad Nahi Aati.




फिर से एक उम्मीद पाल बैठी हूँ,
फिर से 2020 तेरे पते पर चिट्टी डाल बैठी हूँ। ?

Phir se ek ummeed paal baithi hoon,
Phir se tere pate par chitti daal baithi hu.




बहुत ही सैड शायरी 2020 ki
रहने दो कि 2020 अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे,
बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गयी हूँ।
हर गम निभा रही हूँ खुशी के साथ,
फिर भी आँसू आ ही जाते हैं हँसी के साथ। ?
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवां बैठे,
जरुरत थी उन्हें खिलौने की हम अपना दिल थमा बैठे।




إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم