Shayari about Love,Nanhe yadav

Shayari about Love,Nanhe yadav


Shayari about Love,nanhe yadav


  • दिल भी तेरा, हम भी तेरे,
  • बस एक आस ज़रूरी लगती है,
  • अब बिन तेरे मेरे दिल
  • को हर साँस अधूरी लगती है।



  • पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।”


  • बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा, क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया।”



  • तुझे क्या पता कि मेरे दिल में, कितना प्यार है तेरे लिए, जो कर दू बया तो तुझे नींद से, नफरत हो जाए।


  • चाहने से प्यार नहीं मिलता..हवा से फूल नहीं खिलता! प्यार नाम होता है विश्वास का..बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता!!”

  • तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
  • तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
  • पहले जिन्दा था,
  • पर अब जी रहा हूँ मैं।

Shayari about Love,nanhe yadav



  • जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,
  • तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,
  • जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,
  • तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।



  • अपने होठो को तुम किसी
  • पर्दे में छुपा लिया करो,
  • हम गुस्ताख़ लोग
  • नज़रो से चूम लिया करते हैं।


  • दूरियां बहुत हैं मगर पास
  • रहकर ही कोई खास नही होता,
  • और तुम तो मेरे दिल के इतने पास हो
  • की मुझे दूरियों का एहसास नही होता।



  • तुमने मुझे भुला कर किसी
  • और का हाथ तो थाम लिया,
  • पर एक बात हमेशा याद रखना
  • हर सख्श मोहब्बत नही करता है।

  • तेरी हर साँस के साथ चलती है
  • मेरी ये धड़कन, और तुम पूंछते हो,
  • की मुझे याद किया या नही।


Shayari about Love,nanhe yadav
sad love shayarilove shayari in englishlove shayari image
love shayari in hindi for girlfriend 10shero shayari love hindi hindi shayari dosti


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post